Aadhar Card update : जानिए, आधार कार्ड के लिए निःशुल्क दस्तावेज अपडेट करने की अंतिम तारीख

देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं 1 सितंबर 2023 यानि आज से। देश के विभिन्न राज्यों की छुट्टियों(holidays) के अनुसार इस महीने बैंकों (bank ) में 16 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। इधर आधार कार्ड (Aadhaar card) महत्वपूर्ण दस्तावेज

author-image
Kalyani Mandal
01 Sep 2023
aadhar card

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं 1 सितंबर 2023 यानि आज से। देश के विभिन्न राज्यों की छुट्टियों(holidays) के अनुसार इस महीने बैंकों (bank ) में 16 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। इधर आधार कार्ड (Aadhaar card) महत्वपूर्ण दस्तावेज (important document) बन चुका है और जिनका आधार दस साल पुराना हो चुका है, उन्हें दस्तावेज अपडेट (update) करने को कहा गया था। इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर ही है और दस्तावेज अपडेट अभी तक फ्री है।। इसके बाद दस्तावेज अपडेट करने के लिए शुल्क (fee) देना होगा।