/anm-hindi/media/media_files/bNJVDaavSMxUAC06kLGA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के कई राज्यों में पिछले तीन दिन खूब बारिश (Rain) हुई। तेज हवाओं के साथ कहीं ओले पड़े तो कहीं बूंदाबादी हुई। पहाड़ों पर भी बर्फबारी (snowfall) हुई। ये वो समय है, जब हर साल लोग तपती गर्मी से बेहाल हो जाते थे। उमस और लू से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये सिलसिला कब तक जारी रहेगा? क्या आगे भी बारिश का अनुमान है? अगले 10 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग (weather department) के अनुसार, इस हफ्ते ऐसा ही मौसम (weather) रहने का अनुमान है। इस हफ्ते तक 14 राज्यों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा पांच राज्यों में हल्की बारिश और 10 राज्यों में बादल छाए रहने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)