जानिए कैसे दर्जनों ग्रामीण बन गए रातोंरात लखपति

इसके बाद पैसे निकालने के लिए बैंक में भीड़ लग गई। जानकारी के अनुसार, यह मामला केंद्रपाड़ा जिले के औल ब्लॉक में ओडिशा ग्राम्य बैंक की बाटीपाड़ा शाखा का है।

author-image
Kalyani Mandal
09 Sep 2023
money90.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ओडिशा (Odisha) के केंद्रपाड़ा जिले में दर्जनों ग्रामीण रातोंरात लखपति (millionaires overnight) बन गए। दरअसल, लोगों के बैंक खाते में अज्ञात स्रोत से पैसा आ गया।  करीब 40 बैंक खातों में अचानक बड़ी रकम जमा की गई थी। इसका मैसेज जब खाताधारकों के मोबाइल पर पहुंचा तो वे खुश होने के साथ ही भ्रमित भी हो गए कि आखिर ये राशि कहां से आ गई। इसके बाद पैसे निकालने के लिए बैंक में भीड़ लग गई। जानकारी के अनुसार, यह मामला केंद्रपाड़ा जिले के औल ब्लॉक में ओडिशा ग्राम्य बैंक (Odisha Gramya Bank) की बाटीपाड़ा शाखा का है।