लॉज में मिली किडनैप हुई युवती, एक आरोपी गिरफ्तार

परिणाम स्वरूप पुलिस आरोपी के करीब तक पहुंची। एक आरोपी और युवती प्राची को पुलिस ने एक लाॅज से बरामद किया। एक आरोपी रोहित पुलिस की गिरफ्त में है तो दूसरे की तलाश जारी है।

author-image
Kalyani Mandal
21 Nov 2023
arrestedindian

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से सोमवार को दिन दहाड़े अपहृत की गई युवती को पुलिस (police) ने गुना के एक लॉज से बरामद कर लिया है, वहीं एक आरोपी भी पुलिस की गिरफ्तार (arrest) में आ गया है। दरअसल, ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र (Jhansi Road police station) से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक युवती को अपने साथ जबरदस्ती बैठाया और उसे अगवा कर ले गए। यह वारदात कई लोगों की मौजूदगी में हुई। उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, परिणाम स्वरूप पुलिस आरोपी के करीब तक पहुंची। एक आरोपी और युवती प्राची को पुलिस ने एक लाॅज से बरामद किया। एक आरोपी रोहित पुलिस की गिरफ्त में है तो दूसरे की तलाश जारी है।