भूस्खलन और बारिश से विनाशकारी Kedarnath pilgrimage route

रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगातार बारिश के कारण  विनाशकारी भूस्खलन(landslide) ने गुजरात के तीन तीर्थयात्रियों (pilgrims) सहित कम से कम पांच लोगों की जान ले ली।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Kedarnath

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगातार बारिश के कारण  विनाशकारी भूस्खलन(landslide) ने गुजरात के तीन तीर्थयात्रियों (pilgrims) सहित कम से कम पांच लोगों की जान ले ली। यह आपदा सामने आई जब क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी और जिससे फाटा क्षेत्र में तरसाली (Tarsali) के पास पीड़ितों को ले जा रही एक कार मलबे में दब गई। जबकि उन दुर्भाग्यपूर्ण आत्माओं के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए और पांचवें पीड़ित की पहचान की जानी बाकी है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के जवाब में त्वरित कार्रवाई की और व्यक्तिगत रूप से जमीन पर स्थिति का आकलन किया।