किसान आंदोलन पर कंगना की टिप्पणी से भाजपा सहमत नहीं!

किसान आंदोलन पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत की विवादित टिप्पणियों का विरोध करते हुए बीजेपी ने सोमवार को कहा कि उन्हें भविष्य में ऐसी टिप्पणियां न करने की हिदायत दी गई है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
19 KANGANA

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: किसान आंदोलन पर भाजपा सांसद कंगना रनौत की विवादित टिप्पणी का विरोध करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि उन्हें भविष्य में ऐसी टिप्पणी न करने की हिदायत दी गई है। कंगना ने यह टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया कि अगर शीर्ष नेतृत्व इतना मजबूत नहीं होता तो किसान आंदोलन के कारण देश में बांग्लादेश जैसे हालात बन सकते थे। भाजपा ने कंगना रनौत को पार्टी की नीतिगत सवालों पर बयान देने की अनुमति या अधिकार नहीं दिया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कंगना रनौत ने एक निजी अखबार को इंटरव्यू को में बयान दिया था कि ''अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। कंगना रणौत के इस बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है।