New Update
/anm-hindi/media/media_files/9tkXoULD3mWN8pUIyYQ2.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारतीय सेना की 6 सेक्टर की 39 राष्ट्रीय राईफल्स बटालियन पुलिस की एसओजी पुंछ द्वारा हाडीबुडा में एक संयुक्त तलाशी अभियान में, सरकारी स्कूल के हैडमास्टर कमरुद्दीन एक विदेशी निर्मित पिस्तौल और ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया। पुंछ पुलिस (Poonch Police) ने कहा कि बरामद खेप का इस्तेमाल पुंछ क्षेत्र में आगामी चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए किए जाने का संदेह है। साथ ही तलाशी अभियान जारी है।