अमृतसर एयरपोर्ट पर जालंधर का व्यक्ति गिरफ्तार

दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar airport) पहुंची इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 1428 के लैंड होते ही एक पैसेंजर जालंधर के गांव कोटली निवासी राजिंदर सिंह को गिरफ्तार(arrest) कर लिया गया।

author-image
Kalyani Mandal
15 May 2023
अमृतसर एयरपोर्ट पर जालंधर का व्यक्ति गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar airport) पहुंची इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 1428 के लैंड होते ही एक पैसेंजर जालंधर के गांव कोटली निवासी राजिंदर सिंह को गिरफ्तार(arrest) कर लिया गया। थाना राजासांसी की पुलिस (police)ने सिक्योरिटी मैनेजर की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी कर दी है। राजिंदर सिंह ने फ्लाइट में शराब का सेवन शुरू किया और अधिक सेवन करने से राजिंदर सिंह अपना आपा खो बैठा। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के सहायक सिक्योरिटी मैनेजर अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार फ्लाइट के दौरान रास्ते में आरोपी ने शराब पी कर महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ की और ऊंची आवाज में शोर भी मचाया।