New Update
/anm-hindi/media/media_files/Itkb52gHrVhPTHqolYHz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया में ट्रोल किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उन्होंने इस पर दुख जताया। वही हाथ जोड़कर धनखड़ ने अपने अंदाज में कहा कि सम्मानित सदस्यों, मुझे आजकल यह भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं, किसके सामने झुकूं। कौन मेरी रीढ़ की हड्डी को तय करने लगेगा तो मैं बताना चाहता हूं कि झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है।
Brilliant Reply by Vice-President Dhankar when opposition trolled him for greeting PM Modi.pic.twitter.com/oaJ4CSAMe8
— Shakti (शक्ति) (@xShaktiSingh) December 7, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)