Income tax की रेड, करोड़ों रुपये जब्त

आईटी अधिकारियों (IT Officers) ने पूर्व पार्षद से जुड़े पांच ठिकानों पर छापे (Raid) मारे। इसके बाद पूर्व पार्षद के करीबी रिश्तेदार के आवास से 42 करोड़ रुपये से अधिक जब्त (seized) किए गए। 

author-image
Sneha Singh
New Update
raid

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से एक पूर्व पार्षद के करीबी रिश्तेदार के आवास से 42 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। दरअसल, पैसे को डिब्बों में पैक कर बिस्तर के नीचे छुपाया गया था। आईटी अधिकारियों (IT Officers) ने पूर्व पार्षद से जुड़े पांच ठिकानों पर छापे (Raid) मारे। इसके बाद पूर्व पार्षद के करीबी रिश्तेदार के आवास से 42 करोड़ रुपये से अधिक जब्त (seized) किए गए।