New Update
/anm-hindi/media/media_files/nSUZNfqT3rxqWhSz7c9Q.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इसरो चीफ सोमनाथ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें कैंसर होने की पुष्टि उस दिन हुई, जिस दिन सूर्ययान Aditya-L1 लॉन्च हुआ था। वे सर्जरी करा चुके हैं। कीमोथेरेपी भी हो चुकी है और अब उनकी दवाइयां चल रही हैं और रिकवरी कर रहे हैं।
#ISRO chief #SSomanath was diagnosed with cancer on #AdityaL1 launch day; ‘now cured’, he sayshttps://t.co/24uQYbjI29pic.twitter.com/JqUwn2NMYa
— Hindustan Times (@htTweets) March 4, 2024