Terrorist arrest : धमाके की साजिश रच रहा आईएस आतंकी गिरफ्तार

कासिफ ने मुस्लिम युवाओं को बरगलाकर उन्हें आतंकवादी (terrorists) बनाने का प्रयास किया था और संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी थी। उसने इंटरनेट (internet) और प्रचार से भी अपने काम को बढ़ावा दिया था।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arest 4567

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भोपाल (Bhopal) में आईएस (IS) संगठन से जुड़े कासिफ ने धमाके की योजना बनाई थी। उसका निशाना रानी कमलापति स्टेशन पर था और वह दूसरी जगहों की भी तैयारी कर रहा था। उसे गिरफ्तार (arrest) किया गया और वह अब न्यायालय में है। कासिफ ने मुस्लिम युवाओं को बरगलाकर उन्हें आतंकवादी (terrorists) बनाने का प्रयास किया था और संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी थी। उसने इंटरनेट (internet) और प्रचार से भी अपने काम को बढ़ावा दिया था।