New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/23/rcboOaPOOyIVaFCoBi1q.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजनीति में सक्रिय भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा संदेश दिया।
#WATCH | Delhi: On being asked about his active participation in politics, Businessman Robert Vadra says "You can see the love of the people for me. I keep working for the public but I do not think I need to be in the Parliament right now. Priyanka is preparing to enter the… pic.twitter.com/ynMxEilpdj
— ANI (@ANI) November 23, 2024
उन्होंने कहा, "आप मेरे लिए लोगों का प्यार देख सकते हैं। मैं जनता के लिए काम करता रहता हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे अभी संसद में रहने की जरूरत है। प्रियंका अभी संसद में जाने की तैयारी कर रही हैं। उसके बाद मेरा भी समय आएगा, जब भी आएगा देखा जाएगा, लेकिन जनता जो चाहेगी वही होगा।"