खुफिया एजेंसी ने जवानों को किया अलर्ट

हमने 12 से अधिक ऐसे फर्जी प्रोफाइल को ब्लॉक किया है। मगर, लोगों को फंसाने के लिए हर दिन नए प्रोफाइल बनाए जा रहे हैं।' ये फर्जी प्रोफाइल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
agency90

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पंजाब के पुलिस (Punjab Police) मुख्यालय को अलर्ट (alerted) जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि कुछ महिला पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों को टारगेट कर रही हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने 14 ऐसे संदिग्ध प्रोफाइलों की सूची जारी की है, जो भारतीय अधिकारियों को लुभाने के मकसद से बनाई गई थीं। सूत्रों के मुताबिक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इन महिला PIO के नाम आम भारतीय महिला नामों की तरह ही हैं। ऐसे में भारतीय उन पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं। हमने 12 से अधिक ऐसे फर्जी प्रोफाइल को ब्लॉक किया है। मगर, लोगों को फंसाने के लिए हर दिन नए प्रोफाइल बनाए जा रहे हैं।' ये फर्जी प्रोफाइल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी हैं।