दूध पर महंगाई की मार!

कर्नाटक मंत्रिमंडल (Karnataka cabinet) ने 1 अगस्त से नंदिनी दूध (Nandini milk) की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक (cabinet meeting) में दूध उत्पादकों की मांग को देखते हुए लिया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Karnataka Milk Federation

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोगों को दूध के दाम बढ़ने के रूप में एक और झटका लगने वाला है। कर्नाटक दुग्ध महासंघ (Karnataka Milk Federation) के उत्पादों का ब्रांड नाम नंदिनी (Nandini) है। कर्नाटक मंत्रिमंडल (Karnataka cabinet) ने 1 अगस्त से नंदिनी दूध (Nandini milk) की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक (cabinet meeting) में दूध उत्पादकों की मांग को देखते हुए लिया गया।