McDonalds के बर्गर पर महंगाई की मार!

इसका असर सिर्फ आम आदमी पर ही नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट्स (restaurants) पर भी पड़ा है। इसी बिच मेक्डॉनल्ड्स इंडिया ने अपने फूड प्रोडक्ट्स मेन्यू (food products menu) से टमाटर को हटाने का फैसला लिया है। जिससे आपके बर्गर (burger) का स्वाद बिगड़ गया है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
McDonalds

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेक्डॉनल्ड्स इंडिया (McDonald's India) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है जो सीधे-सीधे आपके पसंदीदा खाने की चीजों से जुड़ा है। दरअसल, देश में टमाटर (tomato) की कीमत 200 रुपये तक पहुंच चुकी है। कहीं पर ये 250 तो कहीं पर ये 150 के रेट पर भी मिल रहे हैं। इसका असर सिर्फ आम आदमी पर ही नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट्स (restaurants) पर भी पड़ा है। इसी बिच मेक्डॉनल्ड्स इंडिया ने अपने फूड प्रोडक्ट्स मेन्यू (food products menu) से टमाटर को हटाने का फैसला लिया है। जिससे आपके बर्गर (burger) का स्वाद बिगड़ गया है।