महंगाई का ब्रेक फेल, सब्जियों ने बिगाड़ा थाली का बजट

आमतौर पर मानसून के मौसम (monsoon season) में हरी सब्जियों (vegetables) के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार तो मानो महंगाई का ब्रेक ही फेल गया है। सब्जियों के दाम रॉकेट की रफ्तार (speed of rocket) से भाग रहे हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
vegetables spoiled

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महंगाई के कारण थाली से हरी सब्जियां (Green vegetables) गायब हो रही हैं। लोग अब दाम पूछ कर आगे बढ़ जा रहे हैं। ऐसे में खरीदार तो परेशान हैं ही, लेकिन अब दुकानदार भी त्रस्त होते नजर आ रहे हैं। आमतौर पर मानसून के मौसम (monsoon season) में हरी सब्जियों (vegetables) के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार तो मानो महंगाई का ब्रेक ही फेल गया है। सब्जियों के दाम रॉकेट की रफ्तार (speed of rocket) से भाग रहे हैं। टमाटर की कीमत 160 रुपए किलो तक पहुंच गया है। प्याज (Onion) की कीमतें भी 40 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है। अब मिर्च की कीमत भी लोगों को रुलाने लगी है। जयपुर में हरी मिर्च (green chillies)110 से 120 रुपए किलो बिक रही है।