New Update
/anm-hindi/media/media_files/0kxEIGFmZZoIYjI2m07C.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय नस्ल के कुत्तों से भी अब सुरक्षा बलों द्वारा काम लिए जाने की उम्मीद है। भारतीय नस्ल के कुत्तों में शामिल रामपुर हाउंड, हिमालय पर्वतीय कुत्ते हिमाचली शेफर्ड, तिब्बती मास्टिफ व अन्य प्रजातियों के कुत्तों को जल्द ही संदिग्धों, नशीले पदार्थों और विस्फोटकों को सूंघने के अलावा जोखिम वाले क्षेत्रों में गश्त कराने जैसे काम लिए जाने की संभावना है।