/anm-hindi/media/media_files/YylWVf7rjttXs2gO7wd5.jpg)
मनजीत सिंह, पूंछ: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में भारतीय सेना (Indian Army) ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने खारी सेक्टर में चेतन चौकी के पास भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए तीन आतंकवादियों (terrorists) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। सेना के सूत्रों ने बताया कि आज तड़के पुंछ जिले के खारी सेक्टर में तीन व्यक्ति भारतीय सीमा (Indian border) में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सतर्क भारतीय सैनिकों ने उनके आंदोलन पर बारीकी से नजर रखी और उनका पीछा किया। इस दौरान कुछ राउंड फायरिंग (firing) भी हुई, जिसमें मोहम्मद फारूक पुत्र मोहम्मद रफीक घायल हो गए। जबकि मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद फारूक और मोहम्मद जाबिर पुत्र मोहम्मद रजाक दोनों करमारा निवासी थे। उन्हें सैनिकों द्वारा पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से हथियार, गोला बारूद और ड्रग्स के पैकेट बरामद किए गए है।