New Update
/anm-hindi/media/media_files/gIIRwuVkWh5Y3FS0f09a.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार को राष्ट्रीय पिछड़ी वर्ग ने कई मुद्दों को उठाते हुए भारत(bharat bandh) बंद का आह्वान किया है। मालूम हो कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद करने का अनुरोध किया गया है। ओबीसी की जाति आधारित जनगणना, विकास व पर्यावरण संरक्षण के नाम पर जंगल व जमीन से बेदखली, एसटी(ST), एससी(SC), ओबीसी के बकाया की मांग सहित कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने आज बंद का आह्वान किया।
#कल_भारत_बंद_रहेगा
— Manoj Sadegaonkar (@Manojs0504) April 29, 2023
West Bengal Malda District 30 April Bharat Bandh pic.twitter.com/oDF0X9ad4O