New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/10/31/Qu0PQNEiutOeOJDVK5E9.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:दिवाली के अवसर पर भारत और चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारत और चीन के बीच टकराव का मुद्दा बने डेमचोक और देपसांग इलाकों से दोनों देशों के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई है।
/anm-hindi/media/post_attachments/assets/images/2024/10/31/india-china-lac-pla-indian-army_fa86bbe2642acebb0016feb767632b71.jpeg)