Income Tax Raid : चुनाव से पहले BRS विधायक के घर पर आयकर के छापे

बता दें कि भास्कर राव मिरयालगुड़ा से विधायक हैं। साथ ही इस बार भी वे बीआरएस के टिकट पर चुनाव में उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं। 

author-image
Kalyani Mandal
16 Nov 2023
New Update
Income tax raids

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तेलंगाना में चुनाव (Telangana election) से पहले आयकर विभाग ने गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय समिति पार्टी से विधायक नल्लामोथू भास्कर (Nallamothu Bhaskar) राव के घर और दफ्तर परिसरों में छापे (Income Tax Raid) मारे हैं। बताया गया है कि यह छापेमारी उनके कुछ करीबियों के ठिकानों पर भी की जा रही है। बता दें कि भास्कर राव मिरयालगुड़ा से विधायक हैं। साथ ही इस बार भी वे बीआरएस के टिकट पर चुनाव में उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं।