Income Tax Raid : 4 जगहों में इनकम टैक्स की रेड

वॉलफ़ोर्ट ग्रुप के अनिल पारख समेत सीए अमिताभ अग्रवाल और सीए जौहरी के ठिकानों पर छापा मारा है। छापा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दिल्ली (delhi team) टीम ने मारा है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
raid

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चुनावी मौसम में ED-IT की सक्रियता पर उठ रहे सवाल के बीच एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग ने रायपुर (Raipur) में छापेमारी की है। अबकी बार इनकम टैक्स ने रायपुर ब्लास्ट के संचालक संजय चौधरी, वॉलफ़ोर्ट ग्रुप के अनिल पारख समेत सीए अमिताभ अग्रवाल और सीए जौहरी के ठिकानों पर छापा मारा है। छापा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दिल्ली (delhi team) टीम ने मारा है।