New Update
/anm-hindi/media/media_files/Q7oZwcMelxrPv0c47T0V.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बालोद (Balod) जिले के दल्लीराजहरा स्थित देव माइनिंग कंपनी के ऑफिस में IT की रेड पड़ी है। आज सुबह से ही चल रही आईटी की कार्रवाई से जिले के कारोबारियों में हड़कंम मचा हुआ है। बता दें कि देव माइनिंग के मालिक सुमित लोढ़ा सौरभ लोढ़ा का माइनिंग ट्रांसपोर्ट से जुड़ा लंबा करोबार है। इनके रायपुर (Raipur) स्थित घर में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)