Diabetic Patients : नए साल में मधुमेह रोगियों को UP में मिलेगा "एडवांस्ड डायबिटिक सेंटर" का तोहफा

अगले वर्ष से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘एडवांस्ड डायबिटिक सेंटर’ (‘Advanced Diabetic Centre’) डायबिटीज रोगियों के उपचार के लिए काम करना प्रारंभ कर देगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
diabetes

 स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगले वर्ष से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘एडवांस्ड डायबिटिक सेंटर’ (‘Advanced Diabetic Centre’) डायबिटीज रोगियों के उपचार के लिए काम करना प्रारंभ कर देगा। यह सरकारी क्षेत्र में उत्तर भारत का पहला ‘एडवांस्ड डायबिटिक सेंटर’ है। इसका लक्ष्य है डायबिटीज रोगियों (diabetic patients) को एक ही स्थान पर सभी उपचार सुविधा मुहैया कराना। सूत्रों के मुताबिक कई बार डायबिटीज के रोगियों को गुर्दे, आंख और पैर में भी समस्याएं होने लगती हैं और ऐसे मरीजों को उपचार के लिए अलग-अलग विभागों में जाना पड़ता है लेकिन एडवांस्ड डायबिटिक सेंटर के निर्माण के बाद मरीजों को डायबिटीज से संबंधित सभी इलाज एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगे।