Lumpy virus : 33 जिलों में लंपी वायरस का असर

संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने बताया कि विगत तीन माह में प्रदेश के कुल 25 हजार 691 पशु इस रोग से प्रभावित हुए हैं, जिसमें से कुल 22 हजार 975 पशु इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

author-image
Kalyani Mandal
10 Sep 2023
lampi cirus43

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जानवरों में फैलने वाली लम्पी बीमारी (Lumpy virus) का प्रकोप बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश के 33 जिले इस रोग से प्रभावित हैं, जिनमें से सिर्फ 20 जिलों में अभी तक इस रोग की प्रयोगशाला से पुष्टि हुई है। संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने बताया कि विगत तीन माह में प्रदेश के कुल 25 हजार 691 पशु इस रोग से प्रभावित हुए हैं, जिसमें से कुल 22 हजार 975 पशु इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।