New Update
/anm-hindi/media/media_files/pEl8ofvYXqNXwe0YC5Mo.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्यप्रदेश (MP) की अंतिम सीमा पिटोल बेरियर(Pitol Barrier) पर पुलिस ने नाके बंदी करते हुए कन्टेनर में भरी 370 पेटी अवैध शराब (Illegal liquor) जब्त की है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) किया है। जब्त गई शराब 63 लाख से अधिक की बताई जा रही है। मप्र से गुजरात ले जाई जा रही।