/anm-hindi/media/media_files/ZOWpTBKNuXs2qxOOUGx5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज, 28 जून, शुक्रवार को जगह-जगह तड़के सुबह से ऐसी बरसात शुरू हुई कि मानो दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाके पूरी तरह डूब गए।
वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई। इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं। जिसके चलते यहां की उड़ानों पर असर देखने को मिल रहा है। अभी तक कुल 28 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
वहीं डीएमआरसी ने भी दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा रोक दी गई है।
#WATCH | A passenger at Delhi Airport's Terminal 1 says, "I have a flight at 9 am. I came to know that the structure above (canopy) has collapsed here. Some flights have been cancelled. They (officials) are now asking us to go to Terminal 2..." https://t.co/CETWtY95jzpic.twitter.com/UCwHFb7FF1
— ANI (@ANI) June 28, 2024