अगर इनके बीच हुआ IPL फाइनल, तो बनेंगे ये बड़े रिकॉर्ड

उसने क्वालिफायर-1 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को हराया। पॉइंट्स टेबल (points table) में टॉप पर रहने के चलते गुजरात को एक और मौका मिला है। वह आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलेगी।

author-image
Sneha Singh
26 May 2023
अगर इनके बीच हुआ IPL फाइनल, तो बनेंगे ये बड़े रिकॉर्ड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग  (Indian Premier League2023) सीजन में एक ऐसा रिकॉर्ड (record) बनने जा रहा है, जो अब तक के इतिहास में नहीं बना है। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। उसने क्वालिफायर-1 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को हराया। पॉइंट्स टेबल (points table) में टॉप पर रहने के चलते गुजरात को एक और मौका मिला है। वह आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलेगी। यहां जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में चेन्नई के साथ भिड़ेगी। यदि गुजरात टीम फाइनल में पहुंचती है, तो आईपीएल इतिहास का एक तूफानी रिकॉर्ड कायम हो जाएगा।