डायरिया की चपेट में आने पर पानी की भी होगी सैंपलिंग

स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर डायरिया से पीडि़तों का पता लगाने के लिए आठ टीमों का गठन कर फील्ड में उतारा है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग सोमवार को क्षेत्र में आईपीएच के जल भंडारण टैंकों से पानी के सैंपल भरेगा तथा जांच के लिए लैब भेजेगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dairiah

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हमीरपुर की ग्राम पंचायत लंबलू तथा चमनेड के तहत आने वाले गावों के लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। लोग उल्टी, दस्त, बुखार से पीडि़त हो गए हैं। दोनों पंचायतों से डायरिया के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फील्ड में जाकर निरीक्षण करने पर रविवार को दोनों पंचायतों में 98 डायरिया से पीडि़त मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर डायरिया से पीडि़तों का पता लगाने के लिए आठ टीमों का गठन कर फील्ड में उतारा है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग सोमवार को क्षेत्र में आईपीएच के जल भंडारण टैंकों से पानी के सैंपल भरेगा तथा जांच के लिए लैब भेजेगा।