Crime News : पति ने गर्भवती पत्नी का किया गला दबाकर हत्या

जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। राजेंद्र ने कई बार उसका फोन छीनकर देखा कि वह किससे बात करती है। घटना की जानकारी उनके नाती व नातिन ने दी। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
crime34

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पति ने आठ माह की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या (murder) कर दी और फरार हो गया। खेत से घर लौटे सास-ससुर को चारपाई पर बहू का शव पड़ा मिला। पुलिस (pplice) ने शव कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के भदरेखी (Bhadrekhi police station) गांव निवासी कालका प्रसाद ने बताया कि उसके पुत्र राजेंद्र की शादी 2021 में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बेरीकुपरा गांव निवासी बाबूराम की पुत्री राखी के साथ हुई थी। अभी उसके कोई संतान नहीं थी। राखी आठ माह की गर्भवती थी। राजेंद्र राखी पर अक्सर शक करता था। जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। राजेंद्र ने कई बार उसका फोन छीनकर देखा कि वह किससे बात करती है। घटना की जानकारी उनके नाती व नातिन ने दी।