New Update
/anm-hindi/media/media_files/xtZQso7scg6IOx55W8fm.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी के लिए वीडियो बनाया और उसके बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। इस मामले में पति के परिजनों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर पत्नी और साला साली के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज (FIR) कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मकान और प्लाट अपने नाम कराने के लिए झगड़ा कर पत्नी घर से चली गई और बाद में दूसरी शादी करने की धमकी दी तो पति ने फांसी लगाकर जान दे दी।
ग़ाज़ियाबाद : पत्नी के मायके जाने और उसकी दूसरी शादी कराने से परेशान पति ने की खुदकुशी।फांसी लगाकर खुदकुशी से पहले रिकॉर्ड की वीडियो। pic.twitter.com/Mu4Wemn5sa
— Arjun Chaudharyy (@Arjunpchaudhary) September 29, 2023