स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर कर हत्या (beats to death) कर दी। ससुराल वाले महिला की सामान्य मौत बताकर अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंच गए थे। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने शव को चिता से उठा कर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में एफआईआर (FIR) भी दर्ज की है। मामला मांडल थाना क्षेत्र (Mandal police station) का है। पुलिस जांच में पता चला कि शादी के 15 साल बाद भी संतान नहीं होने से पति-पत्नी के बीच में आए दिन झगड़ा होता रहता था।