HRTC हिमाचल में बिना सवारी के घूम रही बसों के घटाएगा रूट

निगम प्रबंधन ने हिमाचल (Himachal) में बिना सवारियों के घूम रही बसों(buses) के रूटों को घटाएगा। इससे निगम को प्रतिदिन लाखों रुपए की बचत होगी। दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे घाटे से उबरने में भी मदद मिलेगी।

author-image
Kalyani Mandal
08 Sep 2023
himachal bus

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: निगम प्रबंधन ने हिमाचल (Himachal) में बिना सवारियों के घूम रही बसों(buses) के रूटों को घटाएगा। इससे निगम को प्रतिदिन लाखों रुपए की बचत होगी। दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे घाटे से उबरने में भी मदद मिलेगी। एचआरटीसी (HRTC) को बसों की डैड माइलेज के कारण हर वर्ष करोड़ों रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है। हाल ही में एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से शिमला के तारादेवी, लोकल और शिमला ग्रामीण डिपो में 260 किलोमीटर की डैड माइलेज (Dead mileage ) को समाप्त किया गया है।