दिन में बारिश, रात में कोहरा, जानिए कब तक चलेगा ये सिलसिला?

तेज हवाओं के साथ कहीं ओले पड़े तो कहीं बूंदाबादी हुई। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये सिलसिला कब तक जारी रहेगा? क्या आगे भी बारिश का अनुमान है? अगले आने वाले दिनों तक मौसम कैसा रहेगा? आइए जानते हैं... 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
weather

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: (Weather Update) दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में पिछले तीन दिन खूब बारिश हुई। इस बार यूपी, दिल्ली एनसीआर से लेकर पंजाब, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल तक में बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ कहीं ओले पड़े तो कहीं बूंदाबादी हुई। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये सिलसिला कब तक जारी रहेगा? क्या आगे भी बारिश का अनुमान है? अगले आने वाले दिनों तक मौसम कैसा रहेगा? आइए जानते हैं... 

इस हफ्ते तक 14 राज्यों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा पांच राज्यों में हल्की बारिश और 10 राज्यों में बादल छाए रहने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। 

गुरुवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहेगा। रविवार तक तापमान 32-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहेगा। उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। 

मई के दूसरे हफ्ते से बारिश में कमी आने लगेगी। मई के दूसरे हफ्ते के बाद हीट वेव भी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी भी बढ़ने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च से अप्रैल तक के जिलेवार आंकड़ों के मुताबिक 17 राज्यों के 59% जिलों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हो चुकी है।