New Update
/anm-hindi/media/media_files/1I65gNWaC6oLaqcn4TOk.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अध्यात्म नगरी (city ​​of spirituality) के नाम पर अयोध्या (Ayodhya) में जबरदस्त काम हो रहा है। राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के साथ अयोध्या की दशा और दिशा दोनों ही बदल रही है। अयोध्या धार्मिक और टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में बदल रही है। पहले सिर्फ छोटे होटल और धर्मशाला ही नजर आते थे। कुछ सालों में लग्जरी फाइव स्टार होटल नजर आने लगेंगे। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर (hospitality sector) के लिए खास होने जा रहा है अयोध्या। बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और अपने होटल की चेन यहां खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/3d98b986-10f.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)