New Update
/anm-hindi/media/media_files/C3J648M3UP9lE2o3MN3X.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Biparjoy) राजस्थान (Rajasthan) को पार कर गया है। इस चक्रवात के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में दो से तीन दिनों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है। इस बीच इस भारी बारिश के कारण अस्पताल के अंदरूनी हिस्से में भी पानी भर गया। भारी बारिश के कारण अजमेर (Ajmer) के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jawaharlal Nehru Hospital) में पानी घुस गया है। मरीज के वार्ड में पानी घुस गया है। इस बीच यह घटना देख अस्पताल के अन्य कर्मचारी पानी निकालने में जुटे है।
ये राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का कमाल ही है जो अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को वेनिस बना दिया।
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 19, 2023
ज़रा सी बारिश हुई और पूरा अस्पताल पानी में डूब गया… इतना पानी कि अशोक गहलोत अपनी फ़ोटो लगवा कर अस्पताल में नाव चलवा सकते हैं। pic.twitter.com/JDA7PHM5u5
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)