New Update
/anm-hindi/media/media_files/CWLhllQeGgb20ZIZ99Rg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया पर स्मोक वाले पान के वीडियो वायरल होते रहते हैं उस पान से धुआं निकलता है। ये धुंए वाला पान जानलेवा हो सकता है। दरअसल, बेंगलुरु में 'स्मोक पान' खाने से 12 साल की एक लड़की के पेट में छेद होने के कारण उसका ऑपरेशन किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के एक शादी समारोह में लड़की ने ‘स्मोक पान’ खाया था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)