New Update
/anm-hindi/media/media_files/uxDnDQyL8AvImgDR4lD6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी के दौर जारी है। ताजा बर्फबारी के कारण लाहुल-स्पीति में ठंड का कहर बढ़ गया है। कुंजुम, बारालाचा, शिंकुला और रोहतांग दर्रे में करीब डेढ़ से दो फुट तक हिमपात होने का अनुमान है। दारचा से आगे शिंकुला और बारालाचा की तरफ सडक़ मार्ग भी बंद हो गया है। लाहुल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में तीन से छह इंच तक बर्फ गिरी है।