इन राज्यों में भारी बारिश का कहर, बिजली की चेतावनी

 यूपी (UP), एमपी (MP), महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) समेत उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में काले बादलों (dark clouds) का असर दिखाई दे रहा है । महाराष्ट्र और गुजरात में तो प्रशासन को बांधों के दरवाजे खोलने की जरूरत पड़ी ।

author-image
Kalyani Mandal
17 Sep 2023
heavy rain lightining.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : यूपी (UP), एमपी (MP), महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) समेत उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में काले बादलों (dark clouds) का असर दिखाई दे रहा है । महाराष्ट्र और गुजरात में तो प्रशासन को बांधों के दरवाजे खोलने की जरूरत पड़ी । भारी बारिश (heavy rain)  कई राज्यों के साथ मध्य प्रदेश और यूपी में भी कहर बन गई । मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के पूर्वांचल में बारिश के साथ बिजली (lightining) की चेतावनी जारी की है । कुछ जिलों में दो से तीन दिन तक बारिश होगी।