New Update
/anm-hindi/media/media_files/4JjxamVkYhGhOM3JQmYV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मानसून (monsoon) के कमजोर होने के बावजूद मौसम विभाग(weather department) ने हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश(heavy rain) की चेतावनी दी है साथ ही वहां के लिए 'ऑरेंज अर्लट'(orange alert) भी जारी किया है, जबकि 21 अगस्त के लिए कम बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। राज्य में रविवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।