New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/01/5L1BoAScDzmEB47BhXp9.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: धनबाद के क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल बरियो में बुधवार को छात्रों के लिए हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/a16f9d8b-892.jpg)
इसका उद्देश्य जन्मजात हृदय रोग के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
/anm-hindi/media/post_attachments/4a04a898-377.jpg)
यह रोग बच्चों में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की टीम ने जन्मजात हृदय रोग के लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी।
/anm-hindi/media/post_attachments/610c97e3-625.jpg)
इसमें तेज धड़कन, वजन कां'न बढ़ना, शरीर का नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण शामिल है। यदि किसी बच्चे में इन लक्षणों में से कोई भी दिखे, तो तुरंत अस्पताल से संपर्क करना चाहिए।
/anm-hindi/media/post_attachments/8bca3785-265.jpg)
इस शिविर में 257 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। स्कूल के निदेशक ईसा शमीम, प्रधानाचार्या विजेता दास, राधिका, निरंजन, गौरव और प्रतिमा उपस्थित थीं।
/anm-hindi/media/post_attachments/254b138a-770.jpg)