Dengue : डेंगू का डेन-2 स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग alert पर

मरीजों की संख्या 594 पहुंच गई है। यहां अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री देखी गई तो मल्टी ऑर्गन फेल्योर से मौत होने की बात सामने आई है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dengue mosquito

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है लेकिन दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में मरीजों में डेंगू का डेन-2 स्ट्रेन पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा और चौकन्ना हो गया है। गाजियाबाद और नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू-मलेरिया की जांच शुरू कर दी है। अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। 26 सितंबर की शाम तक गाजियाबाद (Ghaziabad) में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 594 पहुंच गई है। यहां अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री देखी गई तो मल्टी ऑर्गन फेल्योर से मौत होने की बात सामने आई है।