वह आ रहा है, सावधान रहें!

आज और 14 सितंबर को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सबसे भारी बारिश उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर (Medinipur) और झाड़ग्राम (Jhargram) में होगी। 

author-image
Sneha Singh
New Update
careful

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्य बंगाल सागर और इससे सटे उत्तरी बंगाल सागर पर चक्रवात (cyclone) बना हुआ है। अगले 24 घंटे में यह निम्न दबाव में तब्दील होने वाला है। अलीपुर मौसम विभाग (Alipore Meteorological Department) ने जानकारी दी है कि आज और 14 सितंबर को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सबसे भारी बारिश उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर (Medinipur) और झाड़ग्राम (Jhargram) में होगी।