New Update
/anm-hindi/media/media_files/fIonW6Vkiscu8PdBDof4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: असम की धुबरी लोकसभा सांसद ने 74 साल की उम्र में फिर से शादी करने की बात कही है। बदरुद्दीन अजमल अपने इस बयान की वजह से विवादों में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 74 साल के अजमल ने हाल ही में कहा था कि मैं आज भी शादी करने के काबिल हूं। उन्होंने खुद को ‘बलवान अजमल’ बताते हुए कहा था कि मेरे अंदर ताकत है और मैं फिर से शादी कर सकता हूं।
#BreakingNews 🚨 #Assam
— Bhairav (Modi Ka Parivar) 🔱🕉️ 🇮🇳 (@BhairavVaam) March 28, 2024
"I'm not an old tiger. I'm still able to marry one." AIUDF chief Badruddin Ajmal.
This is their culture... pic.twitter.com/89OPikQcj6