/anm-hindi/media/media_files/zsPARfQNW3i45PLgRzKS.jpg)
/anm-hindi/media/media_files/DEfLNGMp4CyUn29a94Wy.jpeg)
हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी
गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई ने राज्य के 4 बड़े शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत के सभी गेम जोन की डिटेल मांगी है। कोर्ट ने चारों महानगरों की महानगरपालिकाओं को 24 घंटे में इसकी जानकारी देने को कहा है।
/anm-hindi/media/media_files/4dW2K4wWvXZa0XZVMNpb.jpeg)
ज्यादा नुकसान की वजह
चश्मदीद के मुताबिक, आग नीचे से ऊपर तक कुछ ही मिनटों में फैल गई थी। तीन मंजिला स्ट्रक्चर में नीचे से ऊपर जाने के लिए केवल एक सीढ़ी थी। दूसरी और तीसरी मंजिल के लोगों को भागने का मौका नहीं मिला।
/anm-hindi/media/media_files/PXVUIquYbqSjK7EHwXoI.jpeg)
आग तेजी से क्यों फैली
गेम जोन का डोम कपड़े और फाइबर से बना था। स्ट्रक्चर लकड़ी, टीन और थर्मोकोल शीट से बनाया गया था। फर्श पर भी रबड़, रैग्जिन और थर्मोकोल लगा था। इसके अलावा गेज जोन में 2 हजार लीटर डीजल और 1500 लीटर पेट्रोल भी स्टोर किया गया था। इसलिए आग कुछ मिनटों में ही तेजी से फैल गई।
/anm-hindi/media/media_files/kRt1DSj2umiKr5esBRK8.jpeg)
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गृह मंत्री हर्ष संघवी के साथ घटनास्थल का दौरा किया है। राजकोट के नाना मोवा रोड पर टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम को आग लग गई थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)