New Update
/anm-hindi/media/media_files/6uIyMBTjPtEY3IqYNpwn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मार्च माह नजदीक आते ही जीएसटी विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये हैं। फिर कल जीएसटी विभाग ने वडोदरा जिले के दाभोई में एक मार्बल फैक्ट्री पर छापा मारा। डभोई जीआईडीसी स्थित राजस्थान कोटास्टोन कंपनी में सेंट्रल जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग की।