/anm-hindi/media/media_files/hOaPt4pew7xWQ5rGRYuS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोकसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के कोनी में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसवालों और कर्मचारियों को जुआ खेलते देखा गया। दरअसल, कोनी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्वाचन आयोग द्वारा स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां तीसरे चरण की वोटिंग के लिए कर्मियों को सामग्री देने के लिए बुलाया गया था जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। हद तो तब पार हुई जब स्ट्रांग रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में जुआ खेलने बैठ गए। इनके साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी जुआ खेलने लगे। अब वीडियो के वायरल होते ही एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल को सस्पेंड कर दिया है।
ऑन-ड्यूटी जुआ खेल रहे कर्मचारियों वीडियो हुआ वायरल#LokSabhaElection2024#voting#viralvideo#Trendingpic.twitter.com/D5HnFPFdm6
— prerna (@prerna82349124) May 6, 2024