सरकार ने इन दवाओं पर लगाया प्रतिबंध

सरकार के मुताबिक इन दवाओं का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और ये लोगों के लिए ‘जोखिम’ भरी हो सकती हैं। एफडीसी दवाएं वे होती हैं जिनमें एक निश्चित अनुपात में दो या दो से अधिक सक्रिय औषधीय सामग्री (medicinal materials) का मिश्रण होता है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Medicine

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सरकार ने निमेसुलाइड (nimesulide) और घुलनशील पेरासिटामोल गोलियों (paracetamol tablets) एवं क्लोफेनिरामाइन मैलेट और कोडीन सीरप (codeine syrup) सहित 14 एफडीसी दवाओं पर प्रतिबंध (ban) लगा दिया है। सरकार के मुताबिक इन दवाओं का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और ये लोगों के लिए ‘जोखिम’ भरी हो सकती हैं। एफडीसी दवाएं वे होती हैं जिनमें एक निश्चित अनुपात में दो या दो से अधिक सक्रिय औषधीय सामग्री (medicinal materials) का मिश्रण होता है।