New Update
/anm-hindi/media/media_files/bGFAeh2G5x4eWz1179Ts.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: NEET PG एग्जाम की नई तारीख का ऐलान हो गया है। एग्जाम 11 अगस्त को होगा। NTA की ओर से एग्जाम की तारीख घोषित की गई है। अब से पहले एग्जाम 22 जून को होने वाला था, लेकिन ऐन मौके पर एग्जाम पोस्टपोन कर दिया गया और नई तारीख जारी करने का ऐलान किया गया, जो अब जारी कर दी गई है।